MP में अब तुरंत मिलेगी खसरा-नक्शे की रिपोर्ट, बदल गया पटवारियों के काम करने का तरीका!

Monday, Oct 06, 2025-11:44 AM (IST)

भोपाल। पटवारियों का काम अब स्मार्ट एप्लीकेशन फॉर रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन (SARA) पोर्टल से जुड़ गया है। अब सिर्फ जमीन के 19 तरह के मामलों को पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा, और इसे AI से जोड़ा गया है, जिससे डेटा के आधार पर रिपोर्ट तुरंत तैयार हो जाएगी।

सिटीजन इंटरफेस भी हुआ लाइव

अब आम नागरिक भी पोर्टल से अपने खसरे, पीएम-किसान की स्थिति और अन्य सार्वजनिक रिपोर्ट्स देख सकते हैं।

एक क्लिक में खसरा-नक्शा

जमीन से जुड़े विवाद, सीमांकन या नामांकन के काम अब सिर्फ पोर्टल पर लॉगिन करके हल होंगे। खसरे की डिटेल नक्शे के साथ सामने आ जाएगी, और अपडेट भी वहीं होगा।

 डिजिटल सुविधाओं का नया दौर

विलेज लेवल जियो-फेंस के तहत नक्शा

डिजिटल क्रॉप सर्वे

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, पीएम-किसान, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का डैशबोर्ड

हितग्राही की स्थिति देखने की सुविधा

 कैसे मिलेगा फायदा

अब पटवारियों को कागज रखने की जरूरत नहीं। मोबाइल एप्लीकेशन से राजस्व और जमीन संबंधित जानकारी तुरंत उपलब्ध। पूरा सिस्टम अब नागरिक-केंद्रित सेवाओं पर आधारित है।

डिजिटल इंडिया का और एक बड़ा कदम!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News