खंडवा में ट्रैक्टर पलटा, किसान की दर्दनाक मौत, गांव में मातम
Friday, Oct 10, 2025-12:37 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, शुक्रवार सुबह खंडवा जिले के पंधाना रोड पर मनोहर (पिता: शंकर, उम्र 52 वर्ष) अपने खेत की जुताई करने ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पर मवेशी आ गए। मवेशियों को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और उसका एक चक्का सड़क से नीचे उतर गया। इसके चलते ट्रैक्टर पलट गया और किसान इसके नीचे दब गए।
ग्रामीणों की भीड़ तुरंत इकट्ठा हुई और किसान को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पंधाना थाने से टीआई दिलीप देवड़ा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।