‘घरों को रोशन करने वालों’ की लापरवाही से बुझ गया किसी के ‘घर का ‘चिराग’! 10 साल के मासूम की मौत से गांव में मातम!
Friday, Oct 03, 2025-02:48 PM (IST)

बालोद (देवेंद्र साहू): बालौद में बिजली विभाग पर एक बडी लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि विभाग की लापरवाही से 10 साल के मासूम की मौत हो गई। टूटे हुए बिजली तार की चपेट में आने से 10 साल के मासूम को छोटी सी उम्र में ही जान से हाथ धोना पड़ा। मृतक बालक का नाम दक्ष पिता संजू उइके बताया जा रहा है, और ये दर्दनाक घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के कारूटोला गांव की है।
बिजली पोल के टूटे तार के संपर्क में आने से बच्चे की मौत
जानकारी के मुताबिक घर के पास खेलते हुए अचानक बिजली पोल के टूटे तार के संपर्क में आने से बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है और किसी के घर का चिराग बुझ गया। बिजली विभाग को टूटे हुए तार को जोड़ने के लिए कई बात अवगत कराया था लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा बच्चे की मौत के तौर पर भुगतना पड़ा।सूचना देने के बाद भी विभाग ने लापरवाही बरती और टूटे तारों को खुला छोड़ दिया। घटना के बाद नाराज और आक्रोशित ग्रामीणों ने मानपुर चौक मे विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने NH- 930 पर मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम करके उग्र प्रदर्शन किया। मामले में दल्लीराजहरा डीएसपी चित्रा वर्मा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कहकर मामला को संभाला। लिहाजा विभाग की लापरवाही की वजह से एक घर का मासूम दीपक बुझ गया।