जहरीले सिरप का बढ़ता जा रहा कहर, मौत का आंकड़ा बढक़र हुआ 19, नागपुर में 3 और मासूमों ने दम तोड़ा, छिंदवाड़ा में पसरा मातम
Tuesday, Oct 07, 2025-08:35 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा में सनसनी वाला मामला सामने आया है। जिले के कोयलांचल में जहरीला सिरप पीने से किडनी फेल होने के मामले बढ़ते जा रहें हैं। बीते 24 घंटों में 3 बच्चों की मौत होने की खबर से छिंदवाड़ा की हर आँख में आंसू छलक उठे हैं। मंगलवार को तामिया के जूनापानी की धानी, जामई की जयूषा और रिधोरा के वेदांश पवार की नागपुर के अस्पताल में मौत हो गई है।
मरने वालों का आंकड़ा 19 तक पहुंचा, छिंदवाड़ा में पसरा मातम
जहरीले कोल्ड्रिफ सिरप पीने से मौत का आंकड़ा बढक़र अब 19 हो गया है। अभी भी 9 बच्चे गम्भीर हालत में नागपुर के अस्पतालों में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कफ सिरप के कारण किडनी संक्रमण से प्रभावित नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत 9 बच्चों के इलाज का संपूर्ण व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किए जाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन 3 और बच्चों की मौत से माहौल गमगीन हो गया है।