दुर्ग में बेहद दुखद घटना: पिता के सामने बेटी और मां को ट्रैक्टर ने कुचला, दर्दनाक मौत
Wednesday, Oct 08, 2025-12:39 PM (IST)

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार दोपहर 12 बजे दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-5 में ऐसा हादसा हुआ कि किसी की भी रूह कांप जाए। मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मां-बेटी को रौंद दिया। दुख की बात यह है कि यह हादसा उनकी नजरों के सामने हुआ।
दो साल की मासूम बेटी और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। दर्द और हृदय विदारक बात यह है कि एक हफ्ते पहले ही बच्ची का जन्मदिन मनाया गया था।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, विकास साहू (30) अपनी पत्नी और बेटी के साथ स्कूटी पर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे भारतीय दयानंद आर्य स्कूल के पास पहुंचे, विकास ने अचानक ब्रेक लगाया।
ब्रेक लगते ही पत्नी और बेटी पीछे से गिर गईं और ट्रॉली के पीछे वाले पहिये के नीचे आ गईं।
पड़ोसी और राहगीरों ने देखा कि दोनों लहूलुहान तड़प रही थीं। उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिक रक्तस्राव के कारण दोनों की मौत हो गई।
पिता विकास साहू इस हादसे को देखकर सदमे में हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर और ट्रॉली के मालिक की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सड़क की हालत भी जिम्मेदार
एक पिता का दर्द
पिता ने बताया कि यह हादसा उनकी आंखों के सामने हुआ, और वह खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। पूरे वार्ड में मातम पसरा हुआ है।