बुरहानपुर में दर्दनाक हादसा, आयशर ट्रक पलटा, दर्जन भर घायल 1 की मौत, जसौन्दी घाट पर मची चीख-पुकार

Saturday, Oct 04, 2025-03:30 PM (IST)

बुरहानपुर( राजू सिंह): बुरहानपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है।  जसौन्दी घाट पर तेज रफ्तार आयशर मिनी ट्रक के पलटने से 13 लोग घायल ह गए। सभी घायलों को निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुँचाया लेकिन इस दौरान  1 की मौत हो गई ।

PunjabKesari

दरअसल जिले के जसोदी घाट पर उस वक्त चीख पुकार मच गई जब, तेज रफ्तार आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में करीब 13 लोग घायल हैं और एक की मौत हो गई है, वहीं घायलों में 3 लोग गंभीर घायल हैं। इस हादसे के बाद सड़क पर ताश के पत्तों की तरह घायल  बिखरे हुए दिखे।

लेकिन इस दौरान  लापरवाही का आलम देखने को मिला क्योंकि घंटों तक न एंबुलेंस पहुंची और न ही पुलिस। चीख-पुकार से इलाका  गूंजता रहा लेकिन मदद की दरकार रही। इसके बाद राहगीरों ने हिम्मत दिखाई  और घायलों की मदद की

PunjabKesari

वहीं इस हादसे के बाद पूर्व मंत्री और विधायक अर्चना चिटनिस भी घायलों का हाल जानने अस्पताल  पहुंची और घायलों का दुख साझा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News