बुरहानपुर में दर्दनाक हादसा, आयशर ट्रक पलटा, दर्जन भर घायल 1 की मौत, जसौन्दी घाट पर मची चीख-पुकार
Saturday, Oct 04, 2025-03:30 PM (IST)

बुरहानपुर( राजू सिंह): बुरहानपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जसौन्दी घाट पर तेज रफ्तार आयशर मिनी ट्रक के पलटने से 13 लोग घायल ह गए। सभी घायलों को निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुँचाया लेकिन इस दौरान 1 की मौत हो गई ।
दरअसल जिले के जसोदी घाट पर उस वक्त चीख पुकार मच गई जब, तेज रफ्तार आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में करीब 13 लोग घायल हैं और एक की मौत हो गई है, वहीं घायलों में 3 लोग गंभीर घायल हैं। इस हादसे के बाद सड़क पर ताश के पत्तों की तरह घायल बिखरे हुए दिखे।
लेकिन इस दौरान लापरवाही का आलम देखने को मिला क्योंकि घंटों तक न एंबुलेंस पहुंची और न ही पुलिस। चीख-पुकार से इलाका गूंजता रहा लेकिन मदद की दरकार रही। इसके बाद राहगीरों ने हिम्मत दिखाई और घायलों की मदद की
वहीं इस हादसे के बाद पूर्व मंत्री और विधायक अर्चना चिटनिस भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंची और घायलों का दुख साझा किया।