धमधा शासकीय कॉलेज में ABVP का हल्ला बोल, फीस विवाद पर AVBP का आक्रोश फूटा,तगड़ा प्रदर्शन

Thursday, Oct 16, 2025-03:11 PM (IST)

धमधा (हेमंत पाल): धमधा शासकीय महाविद्यालय धमधा में बुधवार को माहौल उस वक्त गर्मा गया, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। ABVP का आरोप है कि कॉलेज में जनभागीदारी शुल्क मनमाने तरीके से वसूला जा रहा है, जो आसपास के अन्य महाविद्यालयों से कहीं अधिक है। यही नहीं, कई विद्यार्थियों ने प्राचार्य पर मानसिक उत्पीड़न और व्यक्तिगत दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि कुछ विद्यार्थियों को जानबूझकर परीक्षा में फेल करने और TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देने की धमकी तक दी जा रही है।

PunjabKesari

अभाविप कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द ही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, तो संगठन अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़ेगा। वहीं, महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, ये सब निराधार बातें हैं। कॉलेज में बच्चों के हित में लगातार काम हो रहा है। जो भी मांगें आई हैं, उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। अंततः, प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के बाद छात्रों ने फिलहाल प्रदर्शन समाप्त किया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि वादे पूरे नहीं हुए, तो आंदोलन फिर से उग्र होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News