साइबर अपराधों से बचाव के लिए धमधा पुलिस की अनोखी पहल, लोगों ने की प्रशंसा
Tuesday, Oct 07, 2025-05:48 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल) : दुर्ग पुलिस इन दिनों लगातार साइबर ठगी से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना धमधा पुलिस ने भी एक सराहनीय कदम उठाते हुए पेण्ड्रावन स्कूल में विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी युवराज साहू ने बच्चों को बताया कि आज का युग डिजिटल है, लेकिन इसके साथ खतरे भी बढ़ गए हैं। सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम, और डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठग लोग बच्चों और युवाओं को आसानी से निशाना बना रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा मोबाइल और सोशल मीडिया का उपयोग समझदारी से करें। अनजान लिंक या कॉल पर भरोसा न करें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी अपने माता-पिता या पुलिस को दें।
थाना प्रभारी साहू ने न सिर्फ साइबर सुरक्षा की जानकारी दी, बल्कि बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा 10वीं के बाद चाहे जो विषय चुनें, लेकिन आपका लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए। मेहनत और सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफलता की ऊँचाई तक ले जाएगी। कोई रास्ता आसान नहीं होता, लेकिन आत्मविश्वास से हर चुनौती जीती जा सकती है। बच्चों ने इस दौरान उत्साहपूर्वक सवाल पूछे, जिनका प्रभारी साहू ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया। माहौल में सीख के साथ-साथ हंसी और आत्मविश्वास का सुंदर संगम दिखाई दिया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि पुलिस से डरने की नहीं, बल्कि भरोसा करने की जरूरत है। पुलिस जनता की मित्र है, सहयोगी है, और हर स्थिति में आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। लोगों ने धमधा पुलिस की इस पहल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दुर्ग पुलिस वास्तव में ‘जनता की मित्र’ बनकर सामने आ रही है, जो न केवल अपराध रोकने का कार्य कर रही है, बल्कि बच्चों और युवाओं में जागरूकता और आत्मविश्वास भी पैदा कर रही है। ऐसे अभियानों से बच्चों में न केवल साइबर जागरूकता बढ़ रही है, बल्कि पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित हो रहा है जिससे आने वाली पीढ़ी भयमुक्त और जिम्मेदार नागरिक बन सके।