खंडवा के शैतान को कब्रिस्तान लेकर पहुंची पुलिस तो लोगों की आंखों में उतरे शोले! पुलिस को घेरा, बोले-इसे हम सजा देगें!
Thursday, Sep 25, 2025-10:49 PM (IST)

खंडवा(मुश्ताक मंसूरी): खंडवा में बीते दिनों महिलाओं की कब्रों से छेड़छाड़ करने वाले हैवान को शहर की कोतवाली थाना पुलिस कब्रिस्तान लेकर पहुंची। आरोपी अय्यूब की खबर लगते ही बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग बड़ा कब्रस्तान पहुंच गए, और पुलिस से आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करने लगे । आक्रोशित लोगों की मांग थी कि उनके परिजनों की कब्रों के साथ आरोपी ने गलत किया है, इसलिए वे खुद उसे सजा देंगे । बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझाइश दी। वहीं जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने आरोपी के खिलाफ NSA के आदेश जारी करते हुए उसे जेल भिजवा दिया है। हालांकि जब पुलिस किसी तरह आरोपी को भीड़ से बचाकर साथ ले जाने लगी तब भीड़ ने पुलिस को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी । लोग आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे ।
आरोपी अयूब को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल भेजने के आदेश जारी
खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कब्र खोदकर शवों को क्षत विक्षत करने के मामले में आरोपी अयूब अली को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (NSA) के तहत जिला जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि, आरोपी अय्यूब ने तीन अलग-अलग समय कब्रस्तान में महिलाओं की ताजी कब्रों में नग्न अवस्था मे उतरकर शव से छेड़छाड़ कर तंत्र क्रिया को अंजाम दिया था । वहीं परिजन ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई की भी सराहना करते हुए खंडवा पुलिस का धन्यवाद किया है ।लिहाजा आऱोपी को देखकर लोगो के सिर पर बदले की भूत सवार हो गया था।