खंडवा में गरजा बुलडोजर...125 कच्चे-पक्के निर्माण तोड़े, आक्रोश में लोग, बोले- आजीविका संकट में
Wednesday, Sep 17, 2025-06:58 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की सिंगोट ग्राम पंचायत में सोमवार को प्रशासन और पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान में लगभग 125 कच्चे और पक्के निर्माणों पर बुलडोज़र चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम मोहन यादव ने किया। सुबह से ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में राजस्व और पंचायत अमला, पुलिस बल और जेसीबी मशीनें पहुंचीं। कार्रवाई शुरू होते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार और रहवासी अपने मकानों और ठेलों को बचाने की कोशिश करने लगे। स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मुख्य बाज़ार क्षेत्र रहा निशाने पर
ग्राम पंचायत के मुख्य बाजार क्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई थी। पैदल आवाजाही और यातायात प्रभावित होने की लगातार शिकायतें प्रशासन तक पहुंच रही थीं। पंचायत की ओर से बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने बुलडोज़र चलाने का निर्णय लिया।
लोगों का आक्रोश-आजीविका पर संकट
कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों और ग्रामीणों ने कहा कि अचानक हुई कार्रवाई से उनकी रोज़ी-रोटी पर असर पड़ा है। उनका कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना दुकानों और ढांचों को तोड़ना अनुचित है। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने पंचायत पर आरोप लगाया कि कार्रवाई चयनात्मक ढंग से की गई है।
प्रशासन का पक्ष
एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से कानूनी दायरे में की गई है। लोगों को पूर्व में नोटिस दिए गए थे। सार्वजनिक स्थानों और सड़क पर बने अतिक्रमणों को हटाना ज़रूरी था ताकि यातायात और नागरिकों को सुगमता हो सके। इस कार्रवाई के बाद पंचायत ने संकेत दिया है कि भविष्य में भी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान जारी रहेगा और ग्राम पंचायत क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।