खंडवा में किसानों ने भरी हुंकार, फसल बीमा, खाद कालाबाजारी को लेकर ट्रैक्टरों के साथ कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल!
Friday, Sep 12, 2025-09:44 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ी संख्या में किसानों ने आज अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बारिश के कारण फसल की बर्बादी, खाद की कालाबाजारी और पिछले सालों का फसल बीमा नहीं मिलने को लेकर किसान आज सड़क पर उतरे। सैकड़ो की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली, बैनर, पोस्टर के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर हल्ला बोला।
संयुक्त किसान संगठन के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए किसानों ने मांगों को लेकर कहा कि सरकार फसल की लागत ध्यान में रखते हुए न्यूनतम समर्थन घोषित करें। फसल खराबी के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा का सेटेलाइट सर्वे करने के बजाय जमीनी सर्वे कराया जाए। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए और खाद की कालाबाजारी को रोका जाए। किसानों ने कहा कि पहले बारिश नहीं होने और बाद में जरूर से ज्यादा बारिश होने की वजह से खरीफ की फसल बर्बाद हुई ।
व्यवसायिक फसलों पर भी मौसम का गलत प्रभाव पड़ा है जिसके कारण फसल का उत्पादन प्रभावित हुआ है। किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। किसानों ने शासन से अपनी मांगों का शीघ्र निराकरण करने की गुहार लगाई। लिहाजा किसानों ने समस्याओं को लेकर जमकर प्रशासन और शासन को निशाने पर लिया और जल्द ही सारी दिक्कतों के दूर करने को कहा ।