खंडवा में शराब की अवैध बिक्री से महिलाओं का कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल,बोली-हर गली, मुहल्ले में बिक रहा नशा,पति,बेटे हो गए बर्बाद
Tuesday, Oct 07, 2025-07:56 PM (IST)

खंडवा(मुश्ताक मंसूरी): खंडवा में अवैध शराब के दंश से बिगड़ रही रिश्तों की डोर से परेशान होकर, अवैध शराब कारोबार की शिकायत लेकर सैकड़ों महिलाओं ने प्रदर्शन किया है। महिलाएं अवैध शराब की शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। महिलाएं मोघट रोड थाना क्षेत्र के अहमदपुर खैगांव गांव से आई थीं। लेकिन कलेक्टर कार्यालय में अवकाश होने के कारण वे जनसुनवाई में अपनी बात नहीं रख सकीं और ज्ञापन देकर वापस लौट गईं।
गांव की हर गली और मोहल्ले में अवैध कच्ची-पक्की शराब खुलेआम बेची जा रही
कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं महिलाओ का कहना है कि गांव की हर गली और मोहल्ले में अवैध कच्ची-पक्की शराब खुलेआम बेची जा रही है। शासकीय शराब दुकान गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर है, लेकिन गांव के भीतर एजेंट बनाकर शराब की बिक्री करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, कई महिलाएं भी इस अवैध कारोबार में शामिल हैं ,जो अपने घरों पर बुलाकर लोगों को शराब पिलाती हैं।
शराबखोरी ने उनके परिवारों को तबाह कर दिया
महिलाओं ने बेबसी जाहिर करते हुए कहा कि शराबखोरी ने उनके परिवारों को तबाह कर दिया है। पति और बेटे नशे के आदि हो गए हैं...काम-धंधा छोड़कर पूरा दिन नशे में डूबे रहते हैं। कई युवाओं की मौत भी शराब के नशे के कारण कम उम्र में हो चुकी है। महिलाओं का कहना है कि शराब माफिया खुलेआम पुलिस और प्रशासन की आंखों के सामने सक्रिय हैं, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।
महिलाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल भी पहुंचे थे। उन्होंने मौके से क्षेत्रीय विधायक छाया मोरे को फोन पर पूरी जानकारी दी और बुधवार को स्वयं कलेक्टर से मिलकर गांव और क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने की मांग करने की बात कही।लिहाजा देखना होगा कि महिलाओं की इस दिक्कत का प्रशासन कब तक हल करता है