5 बच्चों की मां ने काटा पति का गला, बोली- अब बच्चों को नहीं डरने दूंगी!

Friday, Oct 10, 2025-09:47 AM (IST)

नर्मदापुरम। एक मां... जिसने जिंदगीभर अपने बच्चों को बचाने के लिए जुल्म सहा — लेकिन जब बच्चों पर हाथ उठा, तो उसने वही हाथ हमेशा के लिए रोक दिया। रोहना गांव में मजदूर राजू धुर्वे (32) का शव खेत में औंधे मुंह पड़ा मिला। गले पर गहरे कट के निशान थे। पुलिस ने जब जांच की तो कहानी किसी फिल्म से कम नहीं निकली — कहानी प्यार, दर्द और प्रताड़ना की।

पत्नी सेवंतीबाई, जिसने राजू से लव मैरिज की थी, पांच बच्चों की मां बनी — लेकिन पति शराबी निकला। रोज शराब पीकर बच्चों तक को पीटता था। दो साल के मासूम को जब रात में मारा, तो सेवंती का सब्र टूट गया।

रात के करीब 4 बजे, उसने सोते हुए पति का गला हंसिया से रेत दिया, खून से लथपथ शरीर को धान के खेत में घसीटकर फेंक दिया, और सुबह होते ही पांचों बच्चों को लेकर मायके भाग गई।

खेत मालिक के बेटे ने जब शव देखा, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
घर में पुलिस पहुंची — पोछा लगा था, सब कुछ साफ-सुथरा... लेकिन फर्श पर गीले पैरों के निशान और खून के धब्बे बचे थे।

पुलिस हरदा जिले के सिराली गांव पहुंची — सेवंतीबाई को देखा, तो वो फूट-फूटकर रोने लगी।
कहा —

“बच्चे रोज डरते थे, रात-रात भर रोते थे... उस रात उसने दो साल के बच्चे को मारा, मैं देख नहीं सकी। मेरी जिंदगी तो खत्म हो चुकी थी, पर बच्चों की नहीं होने दी।”

सेवंती के ये शब्द सुनकर पुलिस भी कुछ देर खामोश रह गई। एक प्रेम विवाह से शुरू हुई जिंदगी, शराब और जुल्म में खत्म हो गई — और पीछे रह गई पांच मासूमों की कहानी, जो अब मां की गिरफ्तारी और पिता की मौत के बीच अनाथ हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News