पूर्व सरपंच की बहू की हत्या,घर में किसी को पता ही नहीं,बच्चे दादी से खाने मांगने गए, बोले- मम्मी तो बिस्तर से उठ नहीं रही

Sunday, Oct 05, 2025-11:14 PM (IST)

सरगुजा (डेस्क): छत्तीसगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जो काफी दर्दनाक है।  ये दिल को दहलाने वाला मामला जिला सरगुजा से है। डिगमा क्षेत्र में  एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।  मृतका की पहचान पूर्व सरपंच की बहू शीला सोन्हा के तौर पर हुई है।  पुलिस ने आरोपी पति उमाशंकर को हिरासत में ले लिया है।

बच्चे  दादी से खाना मांगने गए तो वारदात का खुलासा हुआ

वारदात का पता तब चला जब महिला के बच्चे खाने मांगने दादी के पास गए। लेकिन  दादी ने बच्चों को पूछा कि तुम्हारी मां ने खाना नहीं बनाया है? बच्चों ने बताया कि,मां तो बिस्तर से नहीं उठा रही है।  जब दादी सुमित्रा देवी ने बेटे के घर जाकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई, बहु शीला मृत पड़ी थी। उन्होंने सूचना पुलिस को दी ।

प्रारंभिक जांच की तो गले पर चोट के निशान पाए गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय पति उमाशंकर शराब के नशे में था और किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ तो उसने हद पार करते हुए डंडे से गला दबाकर हत्या कर दी।

वहीं जब इस वारदात की जानकारी इलाके को लगी तो पूरे क्षेत्र में मातम छा गया । बच्चे तो बेसुध हैं वहीं गांव भी गमगीन है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ  कर रही है। लिहाजा  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। उमाशंकर और शीला सोन्हा की शादी साल 2015 में हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News