5 साल के बच्चे के कान से निकला LED बल्ब, देखकर डॉक्टर्स भी रह गए हैरान!

Friday, Oct 10, 2025-12:40 PM (IST)

इंदौर। खेल-खेल में बच्चों की शरारत कई बार बड़ी मुसीबत बन जाती है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला इंदौर से सामने आया है,जहां 5 साल के मासूम ने टीवी रिमोट का 8 एमएम का एलईडी बल्ब अपने कान में डाल लिया। कुछ देर बाद बच्चे को तेज दर्द और सूजन होने लगी, जिसके बाद परिजन उसे एमवाय हॉस्पिटल (MYH) लेकर पहुंचे।

डॉक्टर्स ने जांच की तो सब दंग रह गए — बल्ब कान के अंदरूनी हिस्से तक पहुंच गया था। हालत गंभीर होती देख ENT विभाग की टीम ने तुरंत सर्जरी का फैसला लिया।

डॉ. ने बताया, “बल्ब को निकालने के लिए बच्चे के कान के पिछले हिस्से में चीरा लगाकर ऑपरेशन करना पड़ा। सर्जरी सफल रही और बच्चे की तबीयत अब ठीक है।”

डॉक्टर्स ने अभिभावकों को चेतावनी दी है कि बच्चे अक्सर जिज्ञासा में छोटी चीजें कान, नाक या मुंह में डाल लेते हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News