बच्चों की मौत पर सरकार पर हमला, नेता प्रतिपक्ष बोले – मदद के नाम पर मां की कोख का सौदा बंद करो
Wednesday, Oct 08, 2025-01:15 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): प्रदेश में बच्चों की मौत की बढ़ती घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने फिर से सरकार को घेरा। उन्होंने मुख्यमंत्री के हालिया बयान पर तीखा हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह “पुरानी बात हो गई है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “प्रदेश में रोज़ बच्चे मर रहे हैं, ऐसे समय में मुख्यमंत्री का यह बयान बेहद शर्मनाक है। सिर्फ परासिया की ढाई लाख आबादी में लगभग 25 हज़ार बच्चे हैं। क्या मुख्यमंत्री उनकी ट्रेसिंग कराएंगे, जैसे कोविड के समय की गई थी?”
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि बच्चों की मौत पर आंकड़े छिपाए जा रहे हैं और वेंटिलेटर पर बच्चों की सही स्थिति जनता तक नहीं पहुँचाई जा रही। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की और चेतावनी दी कि “सरकार मदद के नाम पर किसी मां की कोख का सौदा नहीं करे।”
उनका कहना है, “सरकार को यह सोचना चाहिए कि बच्चों की जान की रक्षा कैसे की जाए और उन्हें तुरंत उचित उपचार कैसे उपलब्ध कराया जाए।