कफ सिरप से बच्चों की मौत पर बोले सज्जन वर्मा- ये सरकार हवा में उड़ रही, सारी BJP की संवेदनांए मर गई हैं
Tuesday, Oct 07, 2025-03:53 PM (IST)

देवास (एहतेशाम कुरैशी): देवास में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चो की मौत मामले पर बयान दिया है। सज्जन ने कहा कि "दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। सरकार सिर्फ सस्पेंड करके इति श्री कर रही है
ये सरकार हवा में उड़ रही है-सज्जन
सज्जन ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक हत्या का मुकदमा दर्ज क्यो नही किया गया है। ऐसी सरकार मैने अपने जीवन में नहीं देखी है सारी बीजेपी की संवेदनांए मर गई है। ये सरकार हवा में उड़ रही है,धरातल पर इतनी कमज़ोर सरकार मैंने मेरे जीवन मे कभी नही देखी है, सरकार पूरे प्रकरण को दबाने में लगी हुई थी। माताओं को गोदें सूनी हुई है लेकिन सरकार में संवेदना ही नहीं है। इन्होंने सिर्फ एक डाक्टर पर कार्रवाई की है। ये कोई सजा होती है । दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।