सज्जन वर्मा की विवादित टिप्पणी पर बोले कैलाश विजयवर्गीय! बूढ़े और बच्चे को हमेशा माफ करना चाहिए!

Friday, Sep 26, 2025-09:09 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में  मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अहम बयान दिए हैं। विजयवर्गीय ने भारतीय दवाओं की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुछ दवाएं ऐसी हैं जो सिर्फ भारत बनाता है, बाकी जगह नहीं बनती। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय दवाओं की 'साख एक क्वालिटी पर' है। अमेरिका में भारतीय दवाओं की मांग के संबंध में उन्होंने कहा, "डिमांड ट्रंप की नहीं है, अमेरिका की जनता की ही। अमेरिका है जनता की डिमांड है।"

वही विपक्ष पर देश में अशांति फैलाने का आरोप पर मंत्री विजयवर्गीय ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग देश में शांति नहीं चाहते और वे "कैसे भी अशांति हो" इसके प्रयास में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष लगा हुआ है कि देश में कहीं न कहीं अशांति हो। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक 'शक्तिशाली भारत' के रूप में देखना चाहते हैं।

सज्जन पर कसा तंज... बूढ़े और बच्चे को माफ करना चाहिए

वहीं सज्जन वर्मा के आपत्तिजनक टिप्पणी पर विजयवर्गीय ने पलटवार किया  है, विजयवर्गीय ने इसे 'फ्रस्ट्रेटेड लोगों' की बात बताया। उन्होंने कहा कि "कुर्सी हाथ से चली गई है... फ्रस्ट्रेशन आ जाता है और इस उम्र में तो आ ही जाता है। इसके साथ ही उन्होंने सज्जन वर्मा की उम्र पर तंज  आगे कहा कि "हमेशा बूढ़े और बच्चे को माफ करना चाहिए।"

लद्दाख में अराजकता और राहुल गांधी को लेकर भी उन्होंने हमला बोला। कैलाश ने इसे राहुल गांधी और उनकी टीम का 'काफी दिनों से' किया जा रहा प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में वहां अराजकता हुई है और इस मामले में गृह मंत्रालय सचेत है।

'लव जिहाद' पर जागरूकता और षड्यंत्र से बचने की सलाह

'लव जिहाद' के मुद्दे पर कैलाश ने समाज में जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका परिवार संगठन भी इस दिशा में काफी काम कर रहा है और वे नवरात्रि में भी लोगों को समझा रहे हैं। उनका मानना है कि कोई भी परिवर्तन अपने घर से शुरू करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News