बाबा बागेश्वर के करीबी ने सरकार को लगा दिया चूना! सरकारी जमीन को भी करा लिया अपने नाम, जांच के आदेश

Thursday, Oct 09, 2025-02:20 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): जिले की PWD की सरकारी बिल्डिंग की करोड़ों की रजिस्ट्री नौगाँव के धीरेंद्र गौर और दुर्गेश पटेल के नाम होने का मामला सामने आया है। बिल्डिंग छतरपुर शहर के सिटी कोतवाली के पास, श्री बाला जी मंदिर के सामने स्थित है।

PunjabKesari, Chhatarpur PWD Building, Government Building Registration, Dhirendra Gaur, Durgesh Patel, Chhatarpur News, Corruption Investigation, Madhya Pradesh News, Collector Orders Investigation, Government Property Scam, PWD Scam

सरकारी भवन की रजिस्ट्री विवाद में
जिले की इस बिल्डिंग की रजिस्ट्री सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार धीरेंद्र गौर और दुर्गेश पटेल के नाम से हुई है। इस मामले पर अधिकारियों ने आश्चर्य जताया और कहा कि यह कैसे संभव हुआ, इसकी जांच जरूरी है।

PunjabKesari, Chhatarpur PWD Building, Government Building Registration, Dhirendra Gaur, Durgesh Patel, Chhatarpur News, Corruption Investigation, Madhya Pradesh News, Collector Orders Investigation, Government Property Scam, PWD Scam

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने PWD के EE भारती आर्य को जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच कराकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई और न्यायालय में अपील की संभावना है। बता दें कि धीरेंद्र गौर जिले में बागेश्वर धाम बाबा की दिल्ली–मथुरा पदयात्रा के प्रभारी भी माने जाते हैं। अब उनकी नाम जुड़ी सरकारी रजिस्ट्री मामले में सवाल उठ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News