एक छोटा सा काम और MP में लागू हो जाएगा 27% OBC आरक्षण, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को दिखाया रास्ता

Thursday, Oct 09, 2025-02:26 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश में आदिवासियों को लेकर फिल्म बनाने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उमंग सिंगार के बीच वार्तालाप का दूसरा दौर जारी है। उमंग सिंगर के बंगले पर टंट्या मामा भील पर फिल्म बनाने को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि वह बहुत जल्द मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

PunjabKesari

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार ने 2019 में ओबीसी आरक्षण को लेकर 27% आरक्षण दिया था। उसके बाद से बीजेपी इस आरक्षण को समाप्त करने की फिराक में थी। बीजेपी सरकार ने आते ही अदालत में जाकर इस पर रोक लगवा दी। किंतु परंतु कर रहे हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट में एक हल्पनामा देकर पूरे केस पर विद ड्रा किया जा सकता है और मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण मिल जाएगा। लेकिन सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है।

PunjabKesari

वही नेता प्रतिक्रमण सिंगर ने कफ सिरफ मामले में सरकार की लापरवाही बताया है। उमंग सिंगार का कहना है कि पहले ही दिन से सरकार की लापरवाही उजागर हो रही है। कफ सिरप मामले में बच्चों की मौत पर सरकार जवाब देह है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News