जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की, विरोध करने पर किया टॉर्चर! कांग्रेस नेता बोले- MP में “जंगल और माफिया राज

Wednesday, Oct 08, 2025-03:18 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने बुधवार को पार्टी कार्यालय के बाहर एक प्रेस वार्ता करते हुए मध्यप्रदेश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में “जंगलराज और माफिया राज” चल रहा है, जहां आम नागरिक तक सुरक्षित नहीं हैं।

इस दौरान बरोलिया के साथ बेगमगंज से आए एक व्यक्ति राकेश साहू मौजूद थे, जिन्होंने अपने साथ हुई दर्दनाक घटना का खुलासा किया। राकेश साहू के मुताबिक, कुछ लोगों ने उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की और विरोध करने पर मारपीट कर पैसे छीन लिए। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने की धमकी दी, लेकिन पुलिस ने शिकायत में गाड़ी का नंबर तक दर्ज नहीं किया।

राकेश साहू ने कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार से मांग की कि पीड़ित को न्याय दिलाया जाए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस इस मामले को सड़क से सदन तक उठाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News