बेटे के इलाज के लिए यासिन ने बेच दिया ऑटो, फिर भी नहीं बचा बेटा, फिर नेता प्रतिपक्ष ने किया दिल जीतने वाला काम

Thursday, Oct 09, 2025-05:15 PM (IST)

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में जहरीली कफ सिरप पीने से 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इस त्रासदी में कई परिवारों ने अपने बच्चों के इलाज के लिए लाखों रुपये खर्च किए, कुछ ने अपनी आजीविका तक दांव पर लगाई। ऐसे ही एक परिवार के सदस्य यासीन खान ने अपने बेटे के इलाज के लिए अपना ऑटो बेच दिया था, लेकिन मासूम की जान नहीं बच पाई।

इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया और मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लगातार बीजेपी सरकार को घेरा। 8 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार परासिया पहुंचे और पीड़ित परिवारों का दुख साझा किया। यासीन खान ने उस अवसर पर अपने दुख को व्यक्त किया। आज अपने वादे को निभाते हुए, उमंग सिंघार ने यासीन खान को उनका ऑटो वापस दिलाया। ऑटो मिलने के बाद यासीन को बड़ी राहत मिली। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सिर्फ एक वाहन नहीं है, बल्कि यासीन की मेहनत, आत्मसम्मान और संघर्ष का प्रतीक है।

सिंघार ने आगे कहा, 'हम यासीन खान का दुख तो दूर नहीं कर सकते, लेकिन उनके दुखों पर मरहम लगाने की एक छोटी कोशिश कर सकते हैं। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि उनकी आजीविका फिर से पटरी पर लौट सके।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News