नशे में डूबे पूर्व सरपंच के बेटे ने महिला पटवारी को धमकाया, कहा – तुम्हारी नौकरी खा लेंगे! वीडियो वायरल"
Friday, Oct 10, 2025-01:07 PM (IST)

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सैमई ग्राम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूर्व सरपंच के बेटे राममिलन दांगी ने नशे की हालत में पंचायत भवन में महिला पटवारी के साथ अभद्रता की। घटना के दौरान महिला पटवारी ने वीडियो बनाने की कोशिश की, तो राममिलन ने गाली गलौज करते हुए उसका मोबाइल तोड़ दिया और धक्का-मुक्की की। वीडियो में वह धमकी देते हुए कहता नजर आ रहा है।
"सरकारी कर्मचारी हो तो सरकारी कर्मचारी जैसा रहो, तुम्हारी नौकरी खा देंगे, मां की गालियां भी देंगे!"
बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार को पंचायत भवन में नशा विरोधी कार्यक्रम के दौरान हुई। महिला पटवारी ने धीरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है।