बढ़ते बिजली बिल के खिलाफ धमधा में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, बिजली कार्यालय का घेराव करके तालाबंदी की
Wednesday, Oct 08, 2025-04:38 PM (IST)

धमधा( हेमंत पाल) धमधा प्रदेश में लगातार बढ़ते बिजली बिलों और हाफ बिजली बिल योजना बंद किए जाने से जनता में गहरा आक्रोश है। इसी के विरोध में बुधवार को धमधा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बिजली ऑफिस का घेराव और तालाबंदी की।
यह रैली मरार पटेल समाज भवन, धमधा से दोपहर लगभग 2:30 बजे शुरू हुई, जो धीवर पारा, हटरी बाजार, बजरंग चौक, बस स्टैंड से होते हुए बिजली ऑफिस पहुंची। पूरे मार्ग में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार मुर्दाबाद, जनता पर अन्याय बंद करो, बिजली बिल बढ़ाना बंद करो जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़े। बिजली कार्यालय पहुंचने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उग्र रूप धारण कर तालाबंदी की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान माहौल पूरी तरह जोश और आक्रोश से भरा रहा।
आंदोलन में प्रमुख रूप से ग्रामीण कांग्रेस दुर्ग जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला महामंत्री राजीव गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा, शमशीर कुरैशी, संदीप गुप्ता, रजत नायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, लगभग 300 से अधिक कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल हुए और घंटों तक बिजली कार्यालय के बाहर डटे रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को राहत देने की बजाय बिजली बिलों में अत्यधिक वृद्धि कर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है। हाफ बिजली बिल योजना बंद कर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जेब पर सीधा प्रहार किया गया है। यदि सरकार ने जल्द इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस जन आंदोलन को और व्यापक करेगी।