सिंगरौली में NSUI का जबरदस्त हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया वाटर केनन का इस्तेमाल
Thursday, Oct 16, 2025-05:27 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी): सिंगरौली में NSUI के प्रदर्शन पर वाटर कैनन का प्रयोग हुआ है। दरअसल कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट में घुसने से रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
दरअसल जिले की समस्याओं जैसे प्रदूषण,बेरोजगारी,विस्थापन,खराब शिक्षा व्यवस्था को लेकर NSUI ने प्रदर्शन किया है। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे की अगुवाई में कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया । कांग्रेस नेताओं सहित भारी संख्या में NSUI कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए और जोरदार हल्ला बोला। लिहाजा कलेक्टर प्रतिनिधि को NSUI ने मांग पत्र सौंप दिया है। विरोध के दौरान भारी बवाल देखने को मिला है.