भोपाल पुलिस की मार ने ली जान! बालाघाट डीएसपी के साले की मौत, एम्स में हल्ला मचा
Friday, Oct 10, 2025-02:14 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश की राजधानी में पुलिस की पिटाई के बाद बालाघाट के डीएसपी के साले उदित गायके की मौत का मामला सामने आया है। मृतक का शव एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अस्पताल में इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात हुई थी। पुलिस का कहना है कि रात 1:30 बजे उदित शराब के नशे में एलजी शोरूम के पास दोस्तों के साथ हंगामा कर रहा था। सूचना मिलने पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस आरक्षक उसे समझाने गए थे।
समझाइश के दौरान शराब के नशे में युवक और उसके दोस्तों ने पुलिस से अभद्रता की, जिस पर पिपलानी थाना के आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य ने हल्का बल प्रयोग किया। टीआई चंद्रिका यादव ने बताया कि इसके बाद युवक दोस्तों के साथ हथाईखेड़ा की तरफ गया, जहाँ उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उसे एम्स रेफर किया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मारपीट में शामिल पिपलानी थाना के दो आरक्षकों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
एम्स में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।