भोपाल: चाय कैफे में अचानक गूंजा धमाका, सिलेंडर फटते ही मच गई अफरा-तफरी
Sunday, Sep 28, 2025-03:51 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी के एमपी नगर ज़ोन-2 स्थित एक चाय कैफे में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कैफे में रखा गैस सिलेंडर फटने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे कैफे में फैल गईं।
इस घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना के समय कैफे में मौजूद स्टाफ और ग्राहकों ने भागकर अपनी जान बचाई। अचानक हुए इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल नगर निगम की टीम आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है।