भोपाल: चाय कैफे में अचानक गूंजा धमाका, सिलेंडर फटते ही मच गई अफरा-तफरी

Sunday, Sep 28, 2025-03:51 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी के एमपी नगर ज़ोन-2 स्थित एक चाय कैफे में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कैफे में रखा गैस सिलेंडर फटने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे कैफे में फैल गईं। 

PunjabKesari
इस घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। 

घटना के समय कैफे में मौजूद स्टाफ और ग्राहकों ने भागकर अपनी जान बचाई। अचानक हुए इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल नगर निगम की टीम आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News