ग्वालियर के खराब होते माहौल के बीच कलेक्ट्रेट में हुई सभी वर्गों के लोगों की बैठक,बोले-कुछ लोगों की मंशा नहीं होने देगें कामयाब
Friday, Oct 10, 2025-08:22 PM (IST)

ग्वालियर(अकुर जैन): ग्वालियर चंबल इन दिनों जल रहा है, सोशल मीडिया पर हर तरफ भड़काऊ पोस्ट है, एक पक्ष 15 अक्टूबर को ग्वालियर में बड़ा आंदोलन करने की बात कर रहा है, तो वहीं दूसरा पक्ष भी इसी मूड में है।
विवाद का कारण है हाल ही में बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े एक बयान।ये बयान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने दिया था। उन्होंने कहा था कि अंबेडकर गंदा आदमी है, जिसके बाद दलित संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। इसी मामले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक की गई इसमें हर समाज के व्यक्ति से पूछा जा रहा है, कि ग्वालियर में कैसे शांति स्थापित होगी।
कुछ लोग सड़कों पर ग्वालियर का माहौल बिगाड़ रहे है, तो कोई सोशल मीडिया पर। ऐसे में आज ब्राह्मण, दलित, प्रबुद्ध को साफ शब्दों में निर्देश दिया है, किसी भी सूरत में 15 अक्टूबर को कोई आंदोलन नहीं होगा। कलेक्टर ग्वालियर रुचिका चौहान ने कहा है कि ग्वालियर के माहौल को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा, आज जितने भी वर्गों के लोग यहां आए थे वो सभी शहर में शांति के पक्षधर है।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने साफ कर दिया है कि बाहर के व्यक्ति ग्वालियर के सांप्रदायिक सदभाव बिगड़ने के लिए पोस्ट डाल रहे है। आज एडवाइजरी की जा रही है, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करेंगे, तो कार्रवाई की जाएगी, गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया जाएगा।