गुना दंपति की सीएम हाउस पर आत्मदाह की कोशिश, बोले - पुलिस कर रही गुंडागर्दी कहीं कोई सुनने वाला नहीं

Monday, Oct 06, 2025-03:55 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में सोमवार को गुना जिले से आए दंपति ने मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की। पीड़ित दंपति देवकीनंद सोनी और उनकी पत्नी का आरोप है कि दुकान विवाद में गुना पुलिस और प्रशासन ने उनके साथ गुंडागर्दी की है, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही।

जानकारी के अनुसार, दंपति ने मुख्यमंत्री निवास के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उन्हें हिरासत में ले लिया और हादसा टल गया।

PunjabKesariदेवकीनंद सोनी का आरोप है कि उन्होंने गुना TI और पुलिस प्रशासन के खिलाफ SP से लेकर DGP तक शिकायती आवेदन दिए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने सोमवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास के सामने परिवार संग आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, क्योंकि बार-बार आवेदन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। फिलहाल पुलिस ने दंपति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News