गुना हाईवे पर मौत का टैंकर! 30 KM जाम, पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा विस्फोट
Wednesday, Oct 01, 2025-11:01 AM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना शहर के नेशनल हाईवे 46 पर मंगलवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्रोपेन गैस से भरा एक ट्रक फोरलेन के बीचों-बीच पलट गया। इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर उसी में फंसा रहा। देखते ही देखते हाईवे पर दोनों ओर करीब 25 से 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों के पहिए पूरी तरह थम गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। गैस टैंकर में रिसाव की आशंका को देखते हुए, एसपी ने फौरन चारों तरफ नाकेबंदी करवा दी और टैंकर से हो रहे संभावित रिसाव को बंद करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। पूरी रात रेस्क्यू टीम टैंकर को सुरक्षित खाली करने में जुटी रही।
बता दें कि प्रोपेन एक ज्वलनशील और जहरीली गैस होने के कारण हालात बेहद संवेदनशील बन गए थे। जो जहां था, वहीं थमकर रह गया। प्रशासन ने बड़ी सूझबूझ और सतर्कता का परिचय देते हुए शहर में इस घटना की भनक तक नहीं लगने दी। चूंकि शहर में नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है और बाजार में भीड़-भाड़ थी, अगर गैस रिसाव की खबर फैलती तो भगदड़ मच सकती थी।
पुलिस ने मुस्तैदी से जाम और लोगों को नियंत्रित में रखा और किसी भी व्यक्ति को टैंकर के नजदीक नहीं जाने दिया। पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से सुरक्षित निकाला गया, हालांकि, बड़ी संख्या में लोग सुबह तक जाम में फंसे रहे। गनीमत यह रही कि ट्रक ड्राइवर को तत्काल रात में ही जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया था और अब उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
गैस रिसाव टीम से जुड़े जानकारों ने बताया कि, "अगर टैंकर से गैस का बड़ा रिसाव होता और हवा का रुख शहर की तरफ होता, तो गुना शहर को बड़ा खतरा हो सकता था।" इस दौरान यह बात भी सामने आई कि गुना में इस तरह के गैस टैंकरों को उठाने के लिए विशेष क्रेन मशीनें (पट्टे वाली क्रेन) उपलब्ध नहीं हैं। ये सभी संसाधन केवल एनएफएल (NFL) के पास मौजूद हैं। घटना स्थल पर इन संसाधनों को पहुंचने में काफी समय लगता है, जो ऐसे आपातकाल में बड़ी चुनौती बन जाता है। पुलिस-प्रशासन की त्वरित और शांत कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।