मध्य प्रदेश सरकार आफिसर दंपति की सुविधा के लिए कर रही ये काम, लेकिन नतीजे नहीं मिलने पर CM खफा!
Friday, Oct 03, 2025-03:54 PM (IST)

(MP DESK): मध्य प्रदेश के IAS, IPS, IFS अफसरों की पोस्टिंग के नये फार्मूले पर सरकार काम कर रही है। पिछले कई महीनों से अफसर पति और पत्नी को मनचाही पोस्टिंग मिल रही है। सरकार को सोच है कि जब परिवार के सदस्य साथ या ज्यादा दूर नहीं होंगें तो उन पर परिवार का दवाब कम होगा और काम करने की क्षमता भी बढ़ेगी। वैसे देखने में ये आता है कि जब भी परिवार के नौकरी वाले सदस्य दूर-दूर सेवाएं देते हैं तो कई तरह की चिंताएं होती हैं । सरकार इन दिक्कतों का ध्यान रखते हुए अफसर पति-पत्नियों को मनचाही पोस्टिंग दे रही है, लेकिन आउटपुट नहीं मिलने पर सीएम सख्ती बरतने के भी मूड में हैं।
मध्य प्रदेश में कुछ समय से सरकार ने पति-पत्नी आइएएस, आइपीएस और आइएफएस अफसरों की पोस्टिंग का ध्यान रखा है। जिन्हें एक शहर में तैनात करना संभव नहीं है, उनके लिए मुख्यालय से कम से कम दूरी या दोनों जिलों की सीमा आपस लगती हो वहां पर पोस्टिंग की संभावना तलाशी जाती है। इतनी सुविधा का प्रबंध करने के बाद भी यदि अधिकारियों की ओर से इच्छा के अनुरूप नतीजे न मिलें तो फिर सवाल उठने लाजमी हैं।
आफिसरों को लेकर बरते जा रहे इस फार्मूले की आम कर्मचारियों के लिए मांग
विशेषज्ञों का मानना है कि आम कर्मचारियों के मामलों में भी इस फार्मूले को अपनाया जाना चाहिए। यदि सरकार इस वर्ग के लिए भी संवेदनशीलता दिखाए तो कर्मचारी वर्ग को भी राहत मिल सकती है और उन पर से दवाब कम हो सकता है