MP: मासूमों की मौत पर NSUI का जोरदार प्रदर्शन, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
Sunday, Oct 05, 2025-03:55 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप से 11 मासूम बच्चों की मौत ने हड़कंप मचा दिया। इस घटना के विरोध में छात्र संगठन NSUI ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से इस्तीफा देने की मांग की और सरकार से सवाल किया कि जांच रिपोर्ट में देरी क्यों हो रही है।
NSUI ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी और तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि मासूम बच्चों की मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार बच न पाए।