CM योगी की फोटो से छेड़छाड़ करने वाला युवक MP में गिरफ्तार, हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

Wednesday, Oct 01, 2025-07:49 PM (IST)

बुरहानपुर : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी फरहान पिता इस्माइल शाह, निवासी जैनाबाद ने सीएम योगी की फोटो पर चेहरे और कान पर आपत्तिजनक स्टिकर लगाए और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पर फरियादी नीलेश कुश्वाह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

टीआई कमल सिंह पवार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके आरोपी ने यह हरकत की। पुलिस ने आरोपी से पोस्ट के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

हिंदू संगठनों का विरोध

घटना के बाद जिले में हिंदू जागरण मंच, हिंदू महासभा सहित कई संगठनों ने शिकारपुरा थाने पहुंचकर कड़ा विरोध दर्ज कराया और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह की पोस्ट से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News