MP: 16 बच्चों की मौत! जहरीले सिरप के पीछे कौन जिम्मेदार? जनता मांग रही जवाब!

Monday, Oct 06, 2025-11:28 AM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ ने अब तक 16 मासूम बच्चों की जान ले ली। पर हकीकत यह है कि केवल दो जिम्मेदार—श्रीसन फार्मा कंपनी और डॉक्टर प्रवीण सोनी—के खिलाफ ही एफआइआर दर्ज हुई। सोनी को गिरफ्तार और निलंबित कर दिया गया, लेकिन बाकी सिस्टम पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मुख्यमंत्री की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की मदद ट्रांसफर कर दी गई है, पर सवाल यही है कि इतनी मौतें होने के बाद कार्रवाई में 42 दिन क्यों लग गए?

जनता गुस्से में है:

जहरीला सिरप मेडिकल स्टोर्स तक कैसे पहुंच गया?

सैंपल की जांच एक हफ्ते क्यों टली?

जिम्मेदारों को बचाने की कोशिश क्यों की जा रही है?

विभागीय मंत्री और राज्यमंत्री पीड़ितों के हाल जानने क्यों नहीं पहुंचे?

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) अब छह राज्यों में जोखिम-आधारित निरीक्षण शुरू कर चुका है। साथ ही, विनिर्माण इकाइयों से कफ सिरप और अन्य दवाओं के 19 सैंपल लिए गए हैं।

मासूम योजिता ठाकरे का शव परिजनों की मांग पर पीएम के लिए निकालवाया गया। वहीं, कैलाश यादव के बेटे कबीर और निखिलेश धुर्वे के बेटे गर्भित की मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया।

जनता सवाल पूछ रही है: क्या 16 बच्चों की मौत पर जिम्मेदारों को बचाया जा रहा है या कोई बड़ी सच्चाई छुपाई जा रही है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News