डाका डालने पहुंचा NSUI नेता, पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को दबोचा, पिस्टव और कारतूस भी बरामद
Tuesday, Oct 07, 2025-02:25 PM (IST)

जांजगीर चांपा: छ्तीसगढ़ की जांजगीर पुलिस ने डकैती का प्रयास करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों में एनएसयूआई नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर भी शामिल है, जिसने अपने साथियों को पिस्टल उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और कारतूस जब्त कर लिए हैं।
रात 2 बजे हुई थी वारदात की कोशिश
जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे राहुल अग्रवाल (32), निवासी श्याम सुपर मार्केट, पेंड्री रोड जांजगीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रात में दुकान के शटर तोड़ने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर राहुल और उनके पिता बाहर आए तो देखा कि तीन नकाबपोश युवक दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। आवाज देने पर तीनों मौके से भाग निकले।
पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
पीड़ित की सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना जांजगीर में डकैती के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि एनएसयूआई नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर ने ही अपने साथियों को पिस्टल उपलब्ध कराई थी, और वारदात की योजना में शामिल था।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और अन्य उपकरण जब्त किए हैं, जिनसे दुकान का शटर तोड़ा जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और डकैती के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर रही है कि आरोपियों ने पहले कहीं और ऐसी वारदात की है या नहीं।