GF के साथ रह रहे आशिक के पैसे हुए खत्म, तो खुद के अपहरण की साजिश कर पिता से मांगे 10 लाख, पुलिस ने दबोचा

Tuesday, Oct 07, 2025-05:46 PM (IST)

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने पैसों की जरूरत को लेकर हैरान करने वाला कदम उठाया। युवक संजय यादव (29) ने अपने पिता से पैसे वसूलने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी। उसने पिता को फोन कर बताया कि 8-10 लड़कों ने उसे किडनैप कर लिया है और 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। संजय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रहा था और पैसे की तंगी के चलते इस योजना को अंजाम देना चाहता था। वह इस दौरान मध्यप्रदेश भाग गया, लेकिन जब खाने-पीने के लिए पैसे खत्म हो गए, तो लौटते समय पुलिस ने उसे पेंड्रा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि संजय के अपहरण की कहानी शुरू से ही संदिग्ध लग रही थी। उसकी तलाश में पुलिस टीम दो दिन तक भटकती रही। संजय के सुरक्षित मिलने के बाद पुलिस और परिवार ने राहत की सांस ली। पूछताछ में युवक ने अपना पूरा खेल स्वीकार किया और बताया कि उसने अपने पिता से पैसे लेने के लिए ही यह झूठा अपहरण रचा। युवक संजय यादव जशपुर जिले के नारायणपुर के देरहाखार का निवासी है। उसके पिता बालेश्वर यादव किसान हैं। संजय पिछले 10 साल से बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में रहकर एमएससी की पढ़ाई कर चुका है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ प्राइवेट बैंक में काम भी करता है।

इस मामले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पैसों की जरूरत किसी को कितनी हद तक झूठ बोलने और अपराध करने पर मजबूर कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News