CBI ने 2 लाख के इनामी TI को दबोचा, दरोगा की पहले हो चुकी गिरफ्तारी, संगीन अपराध से जुड़ा है मामला

Monday, Oct 06, 2025-04:06 PM (IST)

भोपाल/गुना : मध्य प्रदेश के गुना जिले में सवा साल पहले हुई पुलिस हिरासत में मौत का मामला फिर से चर्चा में है। रतलाम में पांच करोड़ रुपए की डकैती कांड के आरोपी देवा पारदी की संदिग्ध मौत में फरार चल रहे म्याना थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी और 2 लाख रुपए के इनामी संजीत मावई को सीबीआई ने स्थानीय गुना पुलिस की मदद से गुना-बदरवास रोड से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी या सरेंडर

सूत्रों के मुताबिक, मावई ने शिवपुरी जिले के बदरवास थाना में सरेंडर किया था, लेकिन पुलिस इसे गिरफ्तारी बता रही है। इससे पहले इसी मामले में तत्कालीन ऊमरी पुलिस चौकी प्रभारी उत्तम सिंह कुशवाह को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में इंदौर की जेल में है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को 8 अक्टूबर तक संजीत मावई की गिरफ्तारी का आदेश दिया था।

शादी के दिन उठाया गया था देवा पारदी

25 वर्षीय बीलाखेड़ी निवासी देवा पारदी की शादी 15 जुलाई 2024 को गुना शहर के गोकुल सिंह चक पर होने वाली थी। 14 जुलाई की शाम को बारात गुना के लिए निकलने वाली थी, लेकिन 4:30 बजे पुलिस गांव में पहुंच गई। जिस ट्रैक्टर पर बारात जाने वाली थी, उसी से देवा और उसके चाचा गंगाराम को पुलिस ने उठा लिया।
पुलिस का कहना था कि यह पूछताछ चोरी के मामले और बरामदगी के लिए की गई थी।

जिला अस्पताल से आई दुखद खबर

कुछ घंटे बाद, परिवार को सूचना मिली कि देवा पोस्टमॉर्टम रूम में लाया गया है। परिवार जब अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो चुकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News