TI का शर्मनाक कारनामा,वर्दी को किया दागदार! FIR लिखने के महिला से वसूले 30 हजार! SSP का कड़ा एक्शन
Thursday, Sep 25, 2025-11:22 PM (IST)

बिलासपुर (डेस्क): छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बेहद ही संगीन मामला सामने आया है जहां पर एक टीआई पर गंभीर आरोप लगा है। तखतपुर थाने के टीआई पर एक महिला से FIR दर्ज करने के लिए 30 हजार रुपए लेने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक तखतपुर क्षेत्र की एक महिला ने छेड़खानी और लूटपाट की शिकायत की थी। महिला के पति का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर पहुंचे तो टीआई अनिल अग्रवाल ने पहले तो FIR करने से ही इनकार कर दिया। लेकिन बाद में जब किसी तरह से FIR के लिए राजी हुए तो पैसे की मांग करने लगे। एक अन्य युवक के माध्यम से हुए समझौते के तहत टीआई ने केस दर्ज करने के लिए 30 हजार रुपए मांगे। महिला ने 10 हजार रुपए दिए और एफआईआर दर्ज होने के बाद बाकी पैसे दिए।
SSP रजनेश सिंह ने टीआई को कड़ी फटकार लगाई
मामले में आगे महिला के पति ने बताया कि पैसे लेने के बाद टीआई ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया लेकिन एफआईआर में लूटपाट की कोई धारा नहीं लगाई। बाद में जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, तो टीआई ने मुचलका देने के लिए आरोपी से 20 हजार रुपए और लिए। इसकी भनक लगते ही महिला और उसके पति ने एसपी ऑफिस में शिकायत की। एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई को कड़ी फटकार लगाई और महिला के पैसे लौटाने को कहा।
यहीं नहीं उन्होंने जांच के बाद टीआई अग्रवाल को लाइन अटैच भी कर दिया है। लिहाजा टीआई ने महिला को पैसे लौटा दिए है।आपको बता दें कि टीआई अनिल अग्रवाल पहले ही ऐसे मामलों में बदनाम रहे हैं और अवैध वसूली के आरोपों का सामना पहले भी कर चुके हैं