पुजारी ने नहीं सुनी PM के ‘मन की बात’,BJP नेता ने प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, पुलिस ने नहीं लिखी FIR तो मचा बवाल

Tuesday, Sep 30, 2025-02:41 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टिकरापारा थाना क्षेत्र में बीजेपी OBC मोर्चा के अध्यक्ष उदय वराड़े ने दुर्गा मंदिर के पुजारी ऋषि तिवारी पर लोहे की रॉड से हमला किया। पुजारी के हाथ और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आईं।

PunjabKesari, Raipur, BJP, OBC Morcha, Uday Varade, Priest Assault, Durga Mandir, Rishi Tiwari, Rod Attack, Physical Assault, FIR, Police Action, Social Media Viral, Religious Conflict, Madhya Pradesh

जानकारी के मुताबिक, ऋषि तिवारी शिवाजी रेसीडेंसी सेक्टर में रहते हैं और दुर्गा माता मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे। इस दौरान उदय वराड़े और उनके समर्थक लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ सुन रहे थे। पुजारी ने कार्यक्रम सुनने से मना किया, जिस पर उदय ने गालियां दी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मारपीट के बाद पुजारी टिकरापारा थाना पहुंचे, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई। पुलिस से परेशान होकर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा को मामले की जानकारी दी। उनके पहुंचने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

PunjabKesari, Raipur, BJP, OBC Morcha, Uday Varade, Priest Assault, Durga Mandir, Rishi Tiwari, Rod Attack, Physical Assault, FIR, Police Action, Social Media Viral, Religious Conflict, Madhya Pradesh

पुरानी बस्ती CSP राजेश देवांगन ने बताया कि FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों से बयान लेने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News