खिरकिया नगर परिषद में मचे बवाल के बीच अध्यक्ष इंद्रजीत खनूजा के समर्थन में उतरे BJP कार्यकर्ता और व्यापारी! हटाने पर आंदोलन की चेतावनी!

Tuesday, Sep 30, 2025-06:49 PM (IST)

हरदा (राकेश खरका): हरदा के खिरकिया नगर पंचायत में घमासान जारी है।  BJP पार्षद अपने अध्यक्ष को हटाने के लिए जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश संगठन तक जोर लगा चुके हैं ।  पार्षदों के दबाव में जिला अध्यक्ष ने एक पत्र जारी करके नगर पंचायत अध्यक्ष को त्यागपत्र देने को कहा लेकिन कहानी में मोड़ तब आ गया जब  नगर व्यापारी और बीजेपी कार्यकर्ता अध्यक्ष के समर्थन में उतर आए । जी हां कहानी में फिर नया मोड़ आ गया।

PunjabKesari

नगर परिषद में परिषद अध्यक्ष इंदर जीत खनूजा को हटाने के लिए भाजपा संगठन सहित पार्षद बार-बार दबाव बना रहे हैं। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत खनूजा को कई बार नोटिस भी जारी किए गए हैं । इस सबको देखते हुए BJP जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने पत्र लिखकर इंदरजीत खनूजा को इस्तीफा देने को कह दिया। लेकिन इसी बीच इस पूरे घटनाक्रम में रोमांचक मोड़ आ गया।  

PunjabKesari

इस विवाद को लेकर नगर के वरिष्ठ नागरिक ओर भाजपा कार्यकर्ताओ ने आज एक सामूहिक बैठक का आयोजन  नर्मदीय धर्मशाला में किया । इस बैठक में नगर के सभी वरिष्ठ ओर प्रबुद्धजनों ने एक मत से निर्णय लिया। बताया गया कि नगर परिषद अध्यक्ष पर किसी प्रकार का कोई भी आरोप नही है, और वे नगर हित में काम कर रहे है। यदि अगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत खनूजा को हटाया जाता है तो सभी व्यापारी, भाजपा कार्यकर्ता मिलकर नगरवासियों के साथ एक आंदोलन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News