PM मोदी के जन्मदिन पर BJP सांसद का अलग अंदाज, बच्चों को नहलाया, कपड़े धोए, नाखून भी काटे
Wednesday, Sep 17, 2025-07:14 PM (IST)

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सांसद जनार्दन मिश्रा का अनोखा अंदाज देखने को मिला। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वे बड़ागांव पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने मुसहर समाज के बच्चों को खुद नहलाया, उनके नाखून काटे और गंदे कपड़े भी धोए।
नेताजी का नया अंदाज, BJP सांसद जनार्दन मिश्रा ने बच्चों को रगड़-रगड़कर नहलाया, कपड़े भी धोए और नाखून काटे#JANARDANMISHRA #NarendraModi #Rewa pic.twitter.com/jEKMVfsftS
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) September 17, 2025
सांसद ने इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि साफ-सुथरे रहकर ही स्वस्थ जीवन संभव है। उन्होंने समझाया कि बच्चों की नियमित साफ-सफाई और स्वच्छ कपड़े पहनाना उतना ही जरूरी है, जितना उनकी पढ़ाई। मिश्रा ने बच्चों को नहलाने और कपड़े धोने के बाद उन्हें स्कूल भेजने के लिए तैयार भी किया। उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ बच्चों की स्वच्छता पर ध्यान दें, क्योंकि जब बच्चे साफ-सुथरे होकर स्कूल जाएंगे तभी उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे शिक्षा के महत्व को समझ पाएंगे।
गांव में मौजूद लोग सांसद को बच्चों को नहलाते और कपड़े धोते देख हैरान रह गए। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सांसद मिश्रा अपने अलग अंदाज से चर्चा में आए हैं। इससे पहले भी वे स्वच्छता अभियान के तहत खुद हाथों से शौचालय साफ कर चुके हैं, जो उस समय भी खूब चर्चा का विषय बना था।