खंडवा में इनामी बदमाश मुड़ा सिंह गिरफ्तार, पंजाब पुलिस कई दिनों से कर रही थी तलाश

Tuesday, Sep 30, 2025-06:24 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश की खंडवा पुलिस ने अवैध देशी कट्टे पिस्टल बनाने वाले और उसकी सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 25 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में कुछ लोग पिस्तौल और अवैध हथियार बनाने की सामग्री लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पदम नगर पुलिस ने तत्काल विशेष टीम बनाकर गाड़ी रोकी तो पुलिस को उसमें बड़ी संख्या में अवैध देशी कट्टा बनाने का सामान जब्त कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तीनों आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी देसी कट्टे बनाने का सामान खातेगांव की एक लेत मशीन से बनवाकर खरगोन ले जा रहे थे। जहां उनका साथी मुड़ा सिंह उनको इस सामग्री से अवैध देसी कट्टे बनाकर देता था। पुलिस ने इससे भी गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह इस पूरे मामले में कुल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

खंडवा के पदम नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की बोलेरो नियो गाड़ी में 03 व्यक्ति पुनासा तरफ से आ रहे हैं। जिनके पास पिस्टलें और पिस्टल बनाने का सामान है। सूचना पर तत्काल पदमनगर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जब वाहन को रुका तो उसमें तीन आरोपी मौके से गिरफ्तार किए गए। वही वाहन के अंदर से लोहे की बैरल 350 नग तथा लोहे के शटर नली 297 नग कुल 647 नग तथा उक्त बोलेरो नियो कार जप्त की गई है।

मामले का खुलासा करते हुए खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया कि 25 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, उस समय पुलिस ने एक कार और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इसमें फरार आरोपी जो अवैध हथियार बनाकर ये तीनों आरोपियों की मदद से देसी कट्टे सप्लाई करते थे, पुलिस ने चारों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीयों के पास 350 नग लोहे की बैरल, शटर नली 297 नग इस तरह कुल 647 नग तथा उक्त बोलेरो नियो कार जप्त की गई है। आरोपी द्वारा बैतूल के खातेगांव से ये सामान लेकर खरगोन लेकर जा रहे है। जो भोला उर्फ मुड़ा सिंह को सप्लाई करते थे फिर वह अवैध देसी कट्टे बनाकर देता था। फिलहाल पंजाब, इंदौर खरगोन सहित अन्य जिलों में आरोपियों का नेटवर्क मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्दी इसमें बड़े खुलासे होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News