खंडवा : जीजे ने दिव्यांग साले को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
Saturday, Sep 20, 2025-09:08 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्यप्रदेश के खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र ग्राम सिहाड़ा में जीजा ने दिव्यांग साले में हुए विवाद में जमकर चाकूबाजी गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम मनीष जागरे 30 वर्ष है। जिसे उसके ही जीजा गणेश सिंधे ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। मृतक युवक दिव्यांग है सिंहाड़ा गांव के रहने वाले आरोपी गणेश और उसकी पत्नी का घर में विवाद चल रहा था। इसी गुस्से में आरोपी गणेश पत्नी के भाई यानी अपने साले मनीष जागरे से विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि गणेश ने उसपर चाकू से गर्दन और सीने पर 10 से अधिक वार कर दिए।
परिजन घायल हालत में लेकर मनीष को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष जागरे की हत्या कर घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। मृतक की पत्नी और बच्चे भी दिव्यांग है। मृतक की पत्नी ने कहा कि आरोपी गणेश को कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए जिसको लेकर मृतक की पत्नी ने जमकर हंगामा भी किया। हंगामे की सूचना मिलते ही मोघट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।