MP: 3 हज़ार में बिक गया ईमान! लोकायुक्त ने दरोगा और सुपरवाइज़र को रंगे हाथ दबोचा
Thursday, Sep 25, 2025-05:24 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर लोकायुक्त विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर चालक से मलबे के साथ कचरा फेंकने के नाम पर 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ज़ोन-22 के निगम दरोगा और कंपनी के सुपरवाइज़र को रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार, दरोगा पहले भी ट्रैक्टर चालक से इसी बहाने 10 हजार रुपए वसूल चुका था।
आपको बता दें कि पूरा मामला एबी रोड स्थित C21 मॉल के पास का है। यहां ट्रैक्टर चालक अपने वाहन में मलबा भरकर लेकर आया था और उसे मॉल के पीछे खाली कर रहा था। तभी ज़ोन-22 के नगर निगम दरोगा गोपाल पटोना ने ट्रैक्टर चालक मनोज को मलबे के साथ कचरा फेंकने के नाम पर चालानी कार्रवाई करने का डर दिखाया। दरोगा ने पीड़ित का ट्रैक्टर अपने कब्जे में रख लिया और 3 हजार रुपए लाने की मांग की।
पीड़ित सीधे लोकायुक्त एसपी के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त टीम ने मौके पर जांच की तो ट्रैक्टर वहीं खड़ा मिला। शिकायत सही पाए जाने के बाद जब आज पीड़ित रिश्वत की राशि देने पहुंचा, तो दरोगा गोपाल के साथ कंपनी का सुपरवाइज़र भरत भी मौजूद था। रिश्वत की राशि सुपरवाइज़र ने ली और उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।