खुद को सरकारी विभाग में बताकर शातिर गैंग ने रेलवे, बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लूटे 40 लाख, सरगना बिहार से दबोचा

Wednesday, Oct 01, 2025-06:15 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार): मध्यप्रदेश के बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों में सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है। यह गिरोह फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेजों के सहारे बेरोजगार युवाओं को धोखा दे रहा था। पुलिस ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह ने बैतूल में करीब 27 लाख और छिंदवाड़ा में 13 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी खुद को सरकारी विभागों से जुड़ा बताते थे और रेलवे, महिला एवं बाल विकास, बैंक, पोस्ट ऑफिस जैसी संस्थाओं में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। वे पीड़ितों को चयन सूची, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट जैसे बहानों में उलझाकर लंबे समय तक ठगते रहे।

गंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी को एडीपीओ बनाने का वादा कर आरोपियों ने 27 लाख रुपये ऐंठ लिए। पैसे अलग-अलग खातों में जमा कराए गए और बाद में पता चला कि नियुक्ति पत्र पूरी तरह फर्जी थे।

मुख्य आरोपी मानव उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी अभिजीत उर्फ वेदप्रकाश अभी फरार है। पुलिस ने अब तक 5 लाख रुपये नकद और कुछ मोबाइल जब्त किए हैं। अधिकारियों को शक है कि इस गैंग ने अन्य राज्यों में भी इसी तरह की ठगी की है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News