दुर्ग में अंधे कत्ल की खौफनाक कहानी! नौकरी के झांसे में ली गई महिला की जान..
Thursday, Sep 25, 2025-07:41 PM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग, ग्राम टेमरी (नगपुरा) में 20 सितम्बर को एक महिला की पत्थर से कुचली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। अब इस हृदयविदारक घटना का पर्दाफाश करते हुए दुर्ग पुलिस ने खुलासा किया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का मामला है, जिसे पैसों के लेनदेन और निजी दुश्मनी के चलते अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मृतिका की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़े, निवासी पोटिया चौक, दुर्ग के रूप में हुई है। वह 19 सितम्बर की रात 8:45 बजे घर से खाना खाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन फिर कभी घर नहीं लौटी।
पैसे, धोखा और फिर मौत: नौकरी के नाम पर लिया पैसा बना जान का दुश्मन
विवेचना में सामने आया कि गंगोत्री बीते 7-8 माह से दो युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम दे रही थी। जब कई महीनों बाद भी कोई नौकरी नहीं लगी, तो उसने आरोपियों पर दबाव बनाना शुरू किया और कहा कि यदि 20 सितम्बर को इंटरव्यू नहीं हुआ तो वह पुलिस में शिकायत कर देगी। इसी डर से मुख्य आरोपी निर्भय जांगड़े ने गंगोत्री को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
निर्भय ने अपने साथी हेमलता बंजारे और अन्य सहयोगियों के साथ वीडियो कॉल पर हत्या की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने अकाउंट से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, शाखा कातुलबोर्ड से ₹1 लाख ट्रांसफर कर, सुपारी दी।
रात का नरसंहार: गला घोंट कर हत्या, फिर चेहरा कुचला
योजना के मुताबिक, 19 सितम्बर को रात 9 बजे गंगोत्री को ढाबे में खाना खाने के बहाने बुलाया गया। उसे बाइक से ग्राम टेमरी ले जाया गया, जहां बेल्ट और चुनरी से उसका गला घोंटकर हत्या की गई। पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया।
इसके बाद आरोपियों ने उसके मोबाइल और नकली जेवरात लेकर फरारी काट दी। जेवर नकली होने पर उसे पर्स समेत फेंक दिया गया और मोबाइल को छिपा दिया गया।
घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने 25 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम
1. निर्भय जांगड़े (उम्र 19 वर्ष), निवासी जालबांधा, खैरागढ़
2. जयदीप साहू (उम्र 19 वर्ष), निवासी कातुलबोर्ड, दुर्ग
3. मनीष बंजारे (उम्र 19 वर्ष), निवासी आशा नगर, दुर्ग
4. पवन कुमार सिंह (उम्र 18 वर्ष), निवासी कातुलबोर्ड, भिलाई
5. हेमलता बंजारे (उम्र 38 वर्ष), निवासी कातुलबोर्ड, भिलाई
6. एक विधि से संघर्षरत बालक (नाम गोपनीय)
साक्ष्य छुपाने की भी साजिश बाइक और मोबाइल किए गायब
पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपियों ने हत्या के बाद हीरो एचएफ डीलक्स बाइक (CG 07 DY 4975) को छिपा दिया और मोबाइल को अलग-अलग लोगों के माध्यम से गायब किया ताकि कोई सुराग न मिले। मगर पुलिस की सघन छानबीन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सभी आरोपियों को ट्रैक कर लिया गया।