देश को चोरियां करके दहलाने वाली भोपाल गैंग का पर्दाफाश!  700 CCTV खंगालने के बाद दबोचे, मोबाइल नहीं वॉकी-टॉकी का करते थे प्रयोग

Monday, Sep 29, 2025-09:59 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची): देशभर में चोरी करने वाली भोपाल गैंग के चार सदस्यों को नीमच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के इन सदस्यों ने नीमच में दो जगहों पर चोरी की वारदात को इसी महाने अंजाम दिया था। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे देशभर में चोरी की वारदातें करते है। गिरोह के मुख्य सरगना पर 35 मुकदमें चोरी के दर्ज है। पुलिस इन तक करीब 700 सीसीटीवी कैमरों के खंगालने के बाद पहुंची है । जिस कार से आरोपी चोरी करने के लिए आए थे, उसकी शिनाख्त होने के बाद आरोपियों तक नीमच पुलिस पहुंची है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल गैंग के बारे में जानकारी दी है।

PunjabKesari

नीमच में 10 सितंबर  को  सुनील पाटीदार के घर पर लाखों रूपए की चोरी की वारदात हुई थी। उसी दिन देवेन्द्र कुमार के स्कीम नंबर 34 स्थित मकान में करीब 7 लाख रूपए की चोरी हुई। एक ही दिन दो चोरी की वारदात के बाद नीमच पुलिस हरकत में आई। देवेंद्र जैन के घर पर चोरी करने के लिए आरोपी सेंट्रो कार से आए थे। इस सेंट्रो कार का पता लगाने के लिए अलग से टीम गठित की गई। नीमच शहर के अलावा नीमच—भोपाल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले गए तो भोपाल से इस सेंट्रो कार का पता चला । पुलिस ने भोपाल के टीटी नगर थाने में संपर्क किया तो पता चला कि 14 सितंबर 2025 को वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने अनुप सिह और एहमद हुसैन को गिरफ्तार किया था और सेंट्रेल जेल में बंद है। नीमच पुलिस ने अनूप सिंह से पूछताछ की तो उसने दो चोरी की वारदातें गैंग के सदस्यों के साथ कबूली। भोपाल से सेंट्रो कार चुराकर वे नीमच आए थे और नीमच में चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस भोपाल गए, तो टीटीनगर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

मोबाइल की बजाय वॉकी-टॉकी का उपयोग

इस गिरोह की खास बात यह है कि मोबाइल का प्रयोग नहीं करते थे, मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर सेल की मदद से पुलिस उन्हें पकड़ सकती है, इसी आशंका को लेकर वॉकी-टॉकी का उपयोग करते थे । वर्ष 2023 में इसी गैंग ने राजस्थान के भीलवाड़ा में तीन करोड़ की चोरी की थी। नागपुर, जयपुर, हैदराबाद सहित देश के विभिन्न हिस्सों में चोरी की है।

गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों के नाम 

1. अहमद हुसैन पठान, पिता मोहम्मद हुसैन, उम्र 40 साल, निवासी इन्द्रा कालोनी सरकारी स्कूल के सामने मंदसौर

2. अकित उर्फ किटटु, पिता ग्यानेश्वर मराठा, उम्र 23 साल, निवासी सिग्नेचर कालोनी कोलार भोपाल

3. अनूप सिह राजपूत, पिता गुसिह राजपूत ,उम्र 38 साल , निवासी शीतल स्टार सिटी परवलिया भोपाल

4. अभिषेक लुनिया चौहान,  पिता मुकेश लुनिया चौहान, उम्र 28 साल, निवासी गुजरखेडा महू राम मन्दिर के पास महू


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News