अस्पताल में रिश्वतकांड! रिटायर कर्मचारी से 28 हज़ार मांगते ही लोकायुक्त ने दबोचा बाबू, नोटों के साथ पकड़ा गया

Monday, Oct 06, 2025-05:22 PM (IST)

टीकमगढ़। जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब लोकायुक्त सागर टीम ने छापामार कार्रवाई कर नेत्र सहायक प्रभारी उमेश जैन को ₹20,000 की रिश्वत लेते दबोच लिया। शिकायतकर्ता रमेश चंद्र नायक, जो स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए हैं, अपनी पेंशन और जमा निधि निकालने अस्पताल पहुंचे थे। वहां पदस्थ संतोष अंबेडकर ने उनसे रुपए मांगे और उमेश जैन से मिलने को कहा।

 उमेश जैन ने खुलेआम ₹28,000 की मांग कर डाली।

 पीड़ित ने 25 सितंबर को सागर लोकायुक्त को लिखित शिकायत दी।

 सोमवार को टीम ने जाल बिछाकर जैन को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

 संतोष अंबेडकर पर पहले भी लग चुके हैं कई भ्रष्टाचार के आरोप!

कुछ समय पहले उसके घर के बाहर पहचान पत्रों का ढेर कचरे में मिला था।

जतारा में उसके खिलाफ विभागीय जांच भी हो चुकी है।

उमेश जैन पर भी पहले कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं।

 लोकायुक्त की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, कई अधिकारियों में हड़कंप का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News