MP में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन! सड़क पर ही फॉरेस्ट गार्ड रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया
Friday, Sep 26, 2025-04:55 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को सड़क किनारे ही एक फॉरेस्ट गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। मायापुर थाना क्षेत्र के राजापुर चौकी पर तैनात ध्रुव सिंह तोमर नामक गार्ड पर आरोप है कि वह खदान से पत्थर निकालने के एवज में अवैध राशि मांग रहा था। मामले की रिपोर्ट में बताया गया कि शुरू में उसने 10,000 रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में लेन-देन 5,000 रुपये पर तय हो गया।
शिकायतकर्ता बलवीर सिंह लोधी (खनियाधाना, ग्राम रूपेपुर) ने 16 सितंबर को ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में अनैतिक मांग की जानकारी दी। लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच कर पकड़ने की योजना बनाई और शिकायतकर्ता को सहयोगी बनाकर निश्चय किया कि जब पैसा दिया जाएगा तब छापा मारा जाएगा। जैसे ही शिकायतकर्ता ने राजापुर चौकी के पास तिराहे पर तोमर को 5,000 रुपये थमाए, टीम ने तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया।
लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि आरोप के आधार पर भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और साथ ही प्रशासनिक कार्रवाई के विकल्पों पर भी गौर किया जा रहा है। मामले में और कितने लोग शामिल थे या कब तक यह व्यवस्थित तरीके से चल रहा था — यह जांच का हिस्सा है।