विशेष समुदाय के लोगों ने कर दिया थाने पर हमला, ट्रालियों से भरकर आए थे लोग, थाने में जमकर की तोड़-फोड़
Thursday, Oct 09, 2025-08:34 PM (IST)

गुना: गुना जिले के मृगवास थाना परिसर में बुधवार देर शाम बंजारा समाज के 20 से अधिक लोगों ने तोड़फोड़ की और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। घटना बंजारा और गुर्जर समुदाय के बीच लंबे समय से चल रही आपसी रंजिश का परिणाम मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दो दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर थाने पहुंचे। उनके हाथ में लाठी-डंडे और लुहांगी जैसे हथियार थे। उपद्रवियों ने थाना परिसर में फूलों के गमले, बाइक्स और एक चार पहिया वाहन तोड़ दिए। कुछ लोग पुलिसकर्मियों पर अपशब्द भी इस्तेमाल कर रहे थे। घटना के समय थाने में केवल 7-8 पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस ने मुश्किल से उपद्रवियों को काबू किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। इसके बाद एसडीओपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शासकीय कार्य में बाधा, संपत्ति को नुकसान और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान कर रही है।
इस घटना के पीछे जनवरी 2025 से बंजारा और गुर्जर समुदाय के बीच विवाद चल रहा है। बताया गया है कि गुर्जर समाज के एक व्यक्ति की कार से बंजारा समाज के व्यक्ति की बकरी की दुर्घटना में मौत हो गई थी। तब से दोनों पक्ष आमने-सामने आ रहे थे। बुधवार की घटना के समय गुर्जर समाज के एक व्यक्ति ने बंजारा समाज के शख्स को चांटा मारा, जिससे बंजारा समाज में आक्रोश फैल गया। उन्हें लगा कि पुलिस गुर्जर समाज का पक्ष ले रही है, और इसके बाद थाने में उपद्रव मचा दिया। पुलिस ने घटना की सघन जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।